QuickQuirk

"Live Well, Inspire Daily"

VR Tech in India
Life

Top 5 Major uses of VR Tech in India

Introduction

20वीं शताब्दी के प्रारंभ से ही पूरे विश्व भर में ऐसे ऐसे नए अविष्कार होना प्रारंभ हुआ जिससे कि पूरे मानवता जाति के जीवन शैली को ही बदल कर रख दिया। टेलीविजन, एयरप्लेन, रिचेस्टस्केल ,क्वांटम फिजिक्स, न्यूक्लियर पावर, कंप्यूटर आदि कई ऐसे आविष्कार किए गए जिन्होंने पूरे मानवता के जीवन शैली को बदल दिया। आज इस ब्लॉग मे हमलोग बात करेंगे “Top 5 Major uses of VR Tech in India”

  • कुछ आविष्कार मानवता के लिए बुरे साबित हुए तो कुछ अच्छे भी। बुरे साबित होने वाले आविष्कार में से एक बड़ा नाम है न्यूक्लियर पावर। न्यूक्लियर पावर काफी खतरनाक साबित हुआ इसका प्रयोग सबसे पहले अमेरिका ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान जापान के हिरोशिमा और नागासाकी पर किया था, इसका प्रभाव इतना था कि आने वाले कई दशक तक जापान के इन शहरों में परमाणु बम के रेडियोएक्टिव एलिमेंट मौजूद थे। उन शहरों और उनके आसपास के कई शहरों में हर हर बच्चा जन्म के साथ अपाहिज होता था। आज भी वहां पर ऐसे कई घर है जो परमाणु बम के शिकार हुए बैठे हैं। इस हमले के बाद कई देशों ने परमाणु बम के महत्व को जाना और हर देश इसको बनाने की तैयारी में जुड़ता गया।
  • विश्व सदी में कई ऐसे भी देश बने जो मानवता को खत्म करने के लिए टेररिस्ट को बनाना शुरू किया। इस शताब्दी मैं कुछ बुरे का आविष्कार हुआ तो बहुत सारे अच्छे चीजों का भी आविष्कार हुआ इसमें से टेलीविजन,फिजिक्स क्वांटम थ्योरी, स्पेस मिशन आदि। इसी के बीच कंप्यूटर का आविष्कार हुआ जिन्होंने पुरी मानव शैली को बदल दिया।

Major uses of VR Tech in India

आज कंप्यूटर का उपयोग हर जगह हो रहा है चाहे वह अस्पताल, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, घर आदि आदि। कंप्यूटर के द्वारा हम कई ऐसे करना में कर सकते हैं जो किसी इंसान के द्वारा कर पाना असंभव है। अभी तक कंप्यूटर की सबसे खास अविष्कार है आर्थिक सेंट्रल रीजंस और वर्चुअल रियलिटी। यह दोनों ही आज की एक ट्रेंडिंग टॉपिक है। आज हर व्यक्ति इन दोनों से रूबरु है।

  • इस दौर में वर्चुअल रियलिटी ने अपनी एक अलग पहचान बना रखी है। यह आम जिंदगी में एक जरूरत की तरह प्रवेश करती जा रही है। इसका उपयोग हर जगह हॉस्पिटल, स्कूल ,कॉलेज ,ऑफिस ,प्रेजेंटेशन ,पीपीटी आदि किया जा रहा है।अब हमलोग बात करेंगे भारत में वर्चुअल रियलिटी का प्रमुख उपयोग क्या है(Major uses of VR Tech in India) :-

1. गेमिंग और मनोरंजन:

  • आज के बच्चों के बीच वर्चुअल रियलिटी गेमिंग काफी पॉप्युलर हो रहा है। मेटा वर्ष और इमर्जिंग गेमिंग एक्सपीरियंस में लोगों को अपनी और काफी आकर्षित किया है।
  • वर्चुअल रियलिटी के द्वारा निर्मित गेम बच्चों के बीच काफी आकर्षित हो रही है। बच्चे अपने घरों में जिद करके इन गमों को बड़ी महंगी दामों में खरीद रहे हैं।

2. स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में वर्चुअल रियलिटी का लाभ:

  • स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में वर्चुअल रियलिटी का बहुत लाभ देखा गया है। छात्रों को वर्चुअल रियलिटी के द्वारा प्रैक्टिस कराया जाता है इसके साथ-साथ डॉक्टर और सर्जन जटिल सर्जरी के पहले वर्चुअल रियलिटी में प्रैक्टिस कर करते है।
  • इतना ही नहीं मानसिक स्वास्थ्य के जांच व किसी भी बीमारी के जांच के लिए वर्चुअल रियलिटी का प्रयोग किया जा रहा है।

3. शिक्षा और प्रशिक्षण में वर्चुअल रियलिटी का होने वाला उपयोग:

  • वर्चुअल रियलिटी ने आज शिक्षक क्षेत्र में क्रांति ला दी है। अगर हम कुछ साल पहले की बात करें तो बच्चों के लिए कॉन्सेप्ट समझ पाना काफी मुश्किल होता था। बच्चों को भी कॉन्सेप्ट समझने में काफी मुश्किल कसाना करना पड़ता था।
  • आज भारत के कई कॉलेज स्कूल वर्चुअल रियलिटी का उपयोग करके बढ़िया सफलता और सुगम तरीके से कॉन्सेप्ट बताने में सक्षम है। अब वे जटिल से जटिल कांसेप्ट को 3D वीडियो के माध्यम से बच्चों के साथ कॉन्सेप्ट साझा करते हैं।

4. मेडिकल कॉलेज में इसका उपयोग:

  • मेडिकल कॉलेज में इसका उपयोग प्रैक्टिस के लिए आता है इंजीनियरिंग कॉलेज में बच्चों रियलिटी का उपयोग मशीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर को 3D में दिखाने के लिए किया जाता है।
  • अगर हम आर्ट्स में बात करें तो हिस्ट्री और ज्योग्राफी में जगह इतिहास को 3D इमेज के थ्रू रियल में बना करके दिखाया जाता है जिससे कि छात्रों की समझ बढ़ता है।

5. प्रोजेक्ट बनाने मे प्रयोग:

  • वर्चुअल रियलिटी से अब रियल टाइम 3D की मदद प्रोजेक्ट बनाना काफी आसान हो गया है। इसके साथ-साथ आर्किटेक्चर की दुनिया में भी काफी हद तक सुधार हुआ है अब लोगों को किसी जगह पर विजिट करने की जरूरत नहीं है वह 3D में सारा कुछ घर बैठे देख सकते हैं।

वर्चुअल रियलिटी क्या है(What is Virtual Reality)?

  • वर्चुअल रियलिटी एक ऐसी तकनीक है जिसमें उपयुक्तकर्ताओं को कंप्यूटर द्वारा निर्मित आभासी दुनिया में ले जाती है। इसको निर्माण कुछ ऐसा किया जाता है जिससे कि आपको आभाष होगा कि यह असली है, आप इसके साथ बातचीत भी कर सकते हैं।
  • वर्चुअल रिजल्ट का इस्तेमाल करके अपनी एक अलग दुनिया में घूम सकते हैं, वर्चुअल गेम खेल सकते है आदि।

Virtual Reality कैसे निर्माण होता है?

  • इसका निर्माण कंप्यूटर सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को मिला कर एक आभाषी दुनिया का आविष्कार किया जाता है। जिससे आप वर्चुअल रियलिटी के हेडसेट से देख सकते हैं।

भारत में VR Tech की चुनौतियाँ(Challenges of VR Tech in India):

  • इस तकनीक के उपयोग के लिए हाई पावर इंटरनेट स्पीड और महंगे हार्डवेयर की आवश्यकता होती है आम व्यक्ति एफर्ट नहीं कर सकते हैं।
  • वर्चुअल रियलिटी का उपयोग करने के लिए हाई पावर के सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरूरत होती है जो आम जनता के लिए काफी महंगा होता है।
  • वर्चुअल रियलिटी की पहुंच छोटे शहरों तक नहीं हो पाई है।
  • वर्चुअल रियलिटी का गेम में उपयोग लत की तरह देखा जा रहा है।

भारत में वर्चुअल रियलिटी का विकास(Development of VR Tech in India):

वर्चुअल रियलिटी का उपयोग अगर कुछ सालों में काफी बढ़ गया है, हर छोटी बड़ी कंपनियां इसे अपना रही है।

  • SmartVIZX ,Gamitronic गेम की दुनिया में काफी बदलाव लाया है। आज बाहर से कई कंपनियां स्टेटस स्टार्टअप इन्वेंशन पर काम कर रही है।
  • भारत सरकार वर्चुअल रियलिटी को बढ़ावा देने लिए कई योजनाएं ला रही है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में काफी हड़ तक सुधार हो गया है।
  • 5G योजनाएं वर्चुअल रियलिटी में काफी हद तक कारीगरी साबित होगी।

आपको हमारी यह ब्लॉग अछि लागि तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग “Top AI Tools That Will Transform Your Content Creation in 2025” को भी पढ़ सकते है |

निष्कर्ष(Conclusion):

  • भारत में वर्चुअल रियलिटी ने काफी हद तक सुधार किया है। क्षेत्र में अच्छा रिजल्ट का उपयोग किया जा रहा है। भारत के युवा भी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ कंफर्ट होते जा रहे हैं। यह प्रगति भारत को एक नई उज्ज्वल दिशा की ओर ले जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holi 2025: Date, Story, Colors & Unique Celebrations Across India🎨🔥 5 Amazing Benefits of Green Tea You Need to Know! 🍵✨ “India’s Silent Epidemic: The Men’s Mental Health Crisis No One Talks About!” iPhone SE 4: Power-Packed & Budget-Friendly India’s Got Latent Controversy