Lifestyle

The Rise of Sustainable Fashion in India: Trend and Redefining Style

Rise of Sustainable Fashion in India

Introduction

  • भारत लगातार फैशन की दुनिया में विश्व भर में अपने अलग पहचान बताई जा रहा है।  दिल हो जाना हम अलग डिजाइन के कपड़े देखते रहते हैं। भारत हमेशा से ही कला, डिजाइनिंग, और सांस्कृतिक परंपरा में सबसे आगे रहा है। भारत में सैनिक सेलिब्रिटी होते हैं जिन्होंने डिजाइनिंग की दुनिया को बहुत आगे तक ले गए।

The Rise of Sustainable Fashion in India: Trend and Redefining Style

भारत को इतनी ऊंचाई पर पहुंचने का श्रेय बॉलीवुड और टॉलीवुड को भी जाता है। बॉलीवुड टॉलीवुड भारत की फिल्म इंडस्ट्री है। बॉलीवुड ने कई ऐसे एक्टर एक्ट्रेस दिए जिनकी पहुंच दादा भाई फाल्के अवार्ड और ऑस्कर तक है। न जाने कितने एक्टर की मेहनत से बॉलीवुड का  विश्व भर में नाम आया है। इन सितारों ने अपने-अपने समय में फैशन ट्रेंड की दुनिया को बहुत आगे तक लेकर आए। फैशन के साथ-साथ धीरे-धीरे लोगों का प्राकृतिक पर्यावरण से जुड़ाव जुड़ा जा रहा है। उनकी कुछ रहती है कि हम सारे डिजाइन पर्यावरण से जुड़े हो और पर्यावरण की बनी हो। इसके साथ अभी समाज को एक अच्छा संदेश देना चाहते हैं।

What is the Rise of Sustainable Fashion in India?

  • सस्टेनेबल फैशन(Sustainable Fashion) का अर्थ है कि ऐसा फैशन जब प्राकृतिक को कोई नुकसान ना पहुंचाएं और वह रीसायकल किया जा सके साथी वह रिसाइकल करके ही बना हो। इसमें रॉ मटेरियल से लेकर के डिजाइनिंग, एक्सपोर्ट, इंपोर्ट  रीसायकल, सारी प्रक्रिया प्राकृतिक तरीके से ही बनाई जाती है।
  • अगर हम पहले की जनरेशन और अभी जेनरेशन तुलना करें तो हम पाएंगे कि प्राकृतिक के रक्षा हेतु कई बदलाव लाए गए हैं लोग धीरे-धीरे अब जागरुक भी हो रहे हैं एवं प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। सरकार देश को साफ रखने के लिए कई योजनाएं सालों साल लाती रहती है जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन आदि।
  • सस्टेनेबल फैशन(Sustainable Fashion) के कई सिद्धांत है जैसे की:–
  1. कपड़े को कुछ इस तरह डिजाइन किया  जाए इसमें से कम वेस्ट हो और फिर बाद में यह रिसाइकल हो सके ताकि अपसाइकिलिंग करने में आसानी हो।
  2. सस्टेनेबल फैशन का सबसे गहरा प्रभाव पड़ता है लोकल हैंडलूम का। यह प्रभाव सकारात्मक होता है। इससे भारत के हस्तशिल्प एवं स्वदेशी को बढ़ावा मिलता है।
  3. इसके सारे मटेरियल या कहे तो रो मटेरियल इको फ्रेंडली होते हैं। इनके मटेरियल प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचते हैं साथ ही रीसायकल भी हो सकते हैं।
  4. भारत के काफी जनसंख्या गरीब है तो यह जरूरी होता है कि उन्हें सस्ते दामों में कपड़े मिले। सस्टेनेबल  कपड़े कम दामों में अच्छे क्वालिटी के मिल जाते हैं।

भारत में सस्टेनेबल फैशन के उदय में परिवर्तन का क्या कारण था(What was the reason that changes in the Rise of Sustainable Fashion in India)?

  • Supporting Local Artisans: भारत में कई हजार लोग हैं जो अपने हाथों से कपड़े बनाते हैं। इसे कई हजार लोगों का घर परिवार चलता है। लोगों ने बड़ी जोर-शोर से सस्टेनेबल फैशन का समर्थन किया क्या जरूरी भी है कि भारतीय गरीब वर्ग के लोगों को रोजगार मिले और वह खुशहाली से अपना जीवन यापन कर सके।
  • Recycle: लाखों तन कपड़े रीसायकल किए जाते हैं। इससे एक बहुत बड़े कपड़े के ढेर काम होते हैं और प्रकृति साफ होती है।
  • Environmental Impact: दिन प्रतिदिन बढ़ते उद्योग ने पर्यावरण को काफी नुकसान किया। उद्योग से निकलने वाला रसायन गंदे पानी उसके साउंड कई तरह के प्रदूषण को आवाहन करती है। प्रदूषण का यह सर है कि आज हमारे समाज में कविता की बीमारियां फैल रही है। धीरे-धीरे समाज की जागरूकता के कारण अब प्रदूषण कम होता जा रहा है। प्रदूषण को बचाने के लिए सस्टेनेबल डिजाइन एक बड़ी स्टेप हो सकती है।
    • ऐसा भी नहीं है कि हाथ से बने हो गए कपड़े के डिजाइन क्वालिटी खराब होते हैं बल्कि यह उनसे कई गुना अच्छे होते हैं। पर्यावरण के अनुकूल होते है। प्राकृतिक ने हम इंसानों को एक से बढ़कर एक चीज दी है तो हमारा भी कर्तव्य होता है कि हम उसे बचा के रखें।

भारत में सस्टेनेबल फैशन के लिए सरकार की कुछ योजनाएँ(Some Schemes of the Government for the Rise of Sustainable Fashion in India):

  • सरकारी हर तरफ से सस्टेनेबल फैशन डिजाइनिंग को प्रमोट करने के लिए कदम उठा रही है। सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेट रहती है ताकि देश का विकास हो सके और देश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। सरकार की तरफ से कई इंस्टिट्यूट खोले गए हैं जिनमें रीसाइकिल रीयूज किया जाता है।
  • लोगों को जागरूक करने के लिए कई तरह के गो चलाए गए हैं जो घर-घर जाकर के लोगों को इसकी विशेषता का वर्णन करते हैं:-

Khadi and Village Industries Commission (KVIC):

  • खादी और ग्राम उद्योग योजना इसके तहत सरकार रोजगार सृजन तथा ग्रामीण इलाकों में उद्योग को बढ़ावा देने हेतु कार्य कर रही है। यह ग्रामीण इलाके के छोटे शिल्प व्यापारियों को वित्तीय सहायता के साथ-साथ बाजार तक ले जाने के लिए सेवा प्रदान करती है।
  • सस्टेनेबल कपड़े को बेचने व खरीदने के लिए एक मंच प्रदान करती है।
  • सस्टेनेबल कपड़े को बढ़ावा देने के लिए कहीं इंस्टिट्यूट कॉलेज खोले गए हैं व केवाईसी(KVIC) के ब्रांच भी जगह जगह पर खोले गए हैं। ताकि लोगों को रोजगार मिल सके और सहजता पूर्वक बीच मार्केट जुड़  सके।

भारत में सस्टेनेबल फैशन के कुछ ब्रांड:

  1. RAW MANGO: कंपनी विशेष रूप से साड़ियां एवं इनरवियर का व्यापार करती है जो की पूरी तरह से सस्टेनेबल एवं रीसायकल किया जा सकता है।
  2. Anavila: आज के युग में जनवरी हो गया है कि प्राकृतिक से बने चीज का ही हम सेवन करें। परंतु आज हम देखते हैं एक हर चीज में केमिकल प्रयोग  किया जाता है चाहे वह खेती में खाद का उपयोग ही क्यों न हो। यह खाद हमारे जमीन के साथ-साथ शरीर को भी नुकसान पहुंचता है। इसके साथ-साथ खाने मैं रंग लाने के लिए भी रंगों का प्रयोग किया जाता है। इन सबसे निपटने के लिए अलविदा लोगों को ऑर्गेनिक कॉटन  एवं प्राकृतिक रंग प्रदान करती है।
  3. Diet Sabya: यह ऐसी भारत की कंपनी है जो मॉडर्न कपड़ों का विरोध करके स्वदेशी कपड़े अपने के लिए लोगों को जागरुक कर रही है।

What to do for Sustainable Clothing?

हम इस देश के नागरिक हैं और हमारे कर्तव्य बनता है कि हम में से कोई भी वस्तु का इस्तेमाल न करें तुम्हारे देश को प्रदूषित करें। I इसीलिए हम सस्टेनेबल कपड़ों का उपयोग करना चाहिए।

  • अपने ही भारतीय कारीगरों को अपनी पहली प्राथमिकता एवं बढ़ावा दें।
  • जब तक की हो सके कपड़ों को रिसाइकल कर के पहने।
  • टिकाऊ कपड़े खरीदे
  •  अपनी जरूरत और क्षमता के अनुसार कपड़े खरीदे।

आपको हमारी यह ब्लॉग अछि लागि तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग “Wellness & Wanderlust: The Soulful Indian Journey” को भी पढ़ सकते है |

What is the rise of sustainable fashion in India?

अगर हम पहले की जनरेशन और अभी जेनरेशन तुलना करें तो हम पाएंगे कि प्राकृतिक के रक्षा हेतु कई बदलाव लाए गए हैं लोग धीरे-धीरे अब जागरुक भी हो रहे हैं एवं प्रकृति के लिए अपनी जिम्मेदारी समझ रहे हैं। सरकार देश को साफ रखने के लिए कई योजनाएं सालों साल लाती रहती है जैसे कि स्वच्छ भारत मिशन आदि।

Is sustainable fashion just a trend?

रकारी हर तरफ से सस्टेनेबल फैशन डिजाइनिंग को प्रमोट करने के लिए कदम उठा रही है। सरकार समय-समय पर अलग-अलग योजनाएं लेट रहती है ताकि देश का विकास हो सके और देश के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके। सरकार की तरफ से कई इंस्टिट्यूट खोले गए हैं जिनमें रीसाइकिल रीयूज किया जाता है।

One thought on “The Rise of Sustainable Fashion in India: Trend and Redefining Style

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holi 2025: Date, Story, Colors & Unique Celebrations Across India🎨🔥 5 Amazing Benefits of Green Tea You Need to Know! 🍵✨ “India’s Silent Epidemic: The Men’s Mental Health Crisis No One Talks About!” iPhone SE 4: Power-Packed & Budget-Friendly India’s Got Latent Controversy