Introduction
- हर व्यक्ति अपना जीवन स्वतंत्र रूप से जीना चाहता है। हर व्यक्ति के अपने अभिव्यक्ति व स्वतंत्रता होती है जिससे कोई नहीं छीन सकता। हर व्यक्ति की अपने अलग-अलग मंशा होती है किसी को घूमना पसंद है तो किसी को अकेला रहना। क्या आपने कभी सोचा है की आप बिना किसी रोक-टोक, बंधन के अकेले सड़क पर घूम रहे हैं? जब कभी भी लोगों को समय मिलता है या फिर अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल करके प्राकृतिक स्थान का भ्रमण करना चाहिए। आज हम इस ब्लॉग में इन्हीं सब बातों पर चर्चा करेंगे कि वैन लाइफ क्या होता है(The Modern Nomad’s Van Life: Blending Work and Wanderlust), जीवन में वन लाइफ का क्या महत्व है अपना आर्थिक बचाव कैसे करें आदि आदि।
Table of Contents
The Modern Nomad’s Van Life: Blending Work and Wanderlust
समय बड़ा कीमती है भविष्य में क्या लिखा है इसे कोई नहीं देख पाया है। हर व्यक्ति की अपने रुचि होती है किन्ही को पहाड़,झरना, नदी, समुद्र, तल को देखने का शौक होता है तो किसी को शहर, गांव। आज की जनरेशन में एक नया शब्द आया है वैन लाइफ जो आज की युवाओं के बीच काफी मशहूर हो रहा है। परंतु आजकल के लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि उनको आज का पता रहता है ना कल का उन्हें बस घर से ऑफिस और ऑफिस से घर तक ही लगा ही सफल मालूम होता है।
What is The Modern Nomad’s Van Life
- यह शब्द आज के युवाओं के बीच काफी प्रचलन में है कि वह वैन लाइफ जी रहे हैं। वैन लाइफ का मतलब है बिना किसी रोक-टोक, बंधन के अपने कार घर ,मोबाइल में बदल करके घूमने और उसी में अपना रहना।
- इस दौरान ना कोई जिम्मेदारियां हो, ना किसी का भय, ना किसी चीज की कमी और ना ही आर्थिक बंधन और न जिंदगी की दौड़ भाग। इस दौरान मनुष्य हर बंधन, हर मोह माया से दूर होकर अपना जीवन खुशी पूर्वक जीना चाहता हैं।
Why is The Modern Nomad’s Van Life becoming so popular these days?
इसकी लोकप्रियता बढ़ाने की कई कारण वजह है जैसे की आजादी, कलर, कम खर्च आदि अभी हम इन्हीं के बातों में चर्चा करेंगे।
- हर व्यक्ति का सपना होता है कि वह हर महीने किसी प्राकृतिक सुंदर से जगह पर घूमने जाए परंतु जब वह सपना सच में लगता है तो वह उसे इंसान को सपना जैसा लगने लगता है। क्योंकि इस इस दुनिया में किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वह वैन लाइफ जिए। इससे इंसान का मस्तिष्क तीव्र गति में काम करता है और समाज में हो रहे समस्याएं या फिर सामाजिक तत्व पर ध्यान जाता है।
- व्हेन लाइफ इतना लकड़ी से है क्योंकि यह आपके जीवन के रहन-सहन को लचीला बनता है। इसका अर्थ यही है कि बिना किसी रोक-टोक के आप मनचाहा जगह पर घूम। वैन लाइफ में मनुष्य अपने तरीके से जीवन जीने लगता है जहां चाहे रुक गया, कहीं भी सो गया, जो मिले खाना खा लिया परिवार घर बार के जिम्मेदारी से बहुत दूर।
- हर इंसान को अपनी क्षमता के अनुसार ही जगह देखना होता है। और सबकी मनसा थी रहती है कि कम खर्चे में वह मनचाहा जगह पर घूम ले। व्हेन लाइक कुछ इसी तरह है यह नागरिकों का खर्च को काम करता है जैसे की कोई होटल में रुकने का खर्च वो अपनी कार में सो कर बीता देते है,बस या ट्रेन का खर्च अपनी कार से बच जाता है, होटल में रुकने के बाद खाना का खर्च रस्ते पर चलते ढाबे से बचा जाता है। इसी बीच इंसान को ना किराया न बिजली बिल पानी राशन किसी चीज से खर्च का स्ट्रेस नहीं होता है ।
- पैसा इंसान के जीवन में बहुत महत्व रखता है, क्योंकि बिना पैसे के ऐसी कल्पना करना बेकार है। मोबाइल और नेटवर्क की दुनिया ने लोगों की जिंदगी काफी हद तक आसन की। वे कहीं से भी अपना ऑफिस वर्क कर सकते हैं। कहीं कारण है कि लोग घूमते रहते हैं और साथ में ही अपना ऑफिस वर्क करते हैं तो उनकी इनकम आती रहती है।
- दोस्तों के साथ घूमने का अच्छा अवसर होता है।
वैन लाइफ के लिए कार का चयन(Choosing a Car for The Modern Nomad’s Van Life):
घुमक्कड़ जीवन के लिए वन होना बहुत जरूरी है क्योंकि इसी बहन में आपको लंबे समय काटने होंगे।
- कैंपर वन(Camper One) उनके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है या काफी सुविधाजनक एवं आरामदायक होती है साथी कैंपर वन के टायर पहाड़ी इलाकों और रोड खराब में चढ़ने के अनुकूल होती है। कम खर्चे में अच्छी जगह लेने की क्षमता रखता है।
- इंटीरियर डिजाइन पर काम किया हो अथवा आपको काम करवा करके उसे पर मिलना चाहिए। इंटीरियर डिजाइन बोले तो जिसमें बेड, किचन ,बाथरूम हो साथ ही
- बिजली की समस्या ना हो कर रहे फोन चार्ज का सिस्टम लगा हो वहीं दूसरी और फिल्टर वाला पानी और शॉवर भी लगा हो।
- इन सबसे बड़ी बात अपने कर के वास्तविक दस्तावेज अपने साथ एवं क्लियर रखें क्योंकि किसी भी वक्त आप कुछ जगत पढ़ सकती है।
वैन लाइफ के फायदे एवं चुनौतियां(Advantages and Challenges of Van Life):

Advantages The Modern Nomad’s Van Life:
- नई-नई जगह पर घूमने इससे सबसे बड़ी फायदे यही होता है कि नहीं नहीं संस्कृति,सभ्यता,भाषण,जगह से आप परिचित होंगे।
- आपके खर्चे में काफी कटौती होगी।
- जितना आप घूमेंगे फिरेंगे उतना की आपको नई जगह से परिचित होंगे। प्राकृतिक से आपका जुड़ाव बढ़ेगा और आप समीप पाएंगे।
- लोगों से आप जुड़ेंगे
Challenges The Modern Nomad’s Van Life:
- सबसे बड़ी समस्या यह होती है कि भारत में हर जगह हर महीने अलग-अलग मौसम पाई जाती है। इससे लोग परेशानी होती है कि क्या पहने और क्या लेकर के जाएं। वहां का मौसम किसी भी नए इंसान को वहां की मौसम में डालने के लिए काफी समय लग जाता है और और उसे सर्दी जुकाम बुखार आदि हो जाता है।
- जगह-जगह पर गंदगी फैली होती है तो जरूरी होता है कि साफ सफाई खुद भी रहे और अपने आसपास को भी साफ रखें।
- पीने वाले पानी की बड़ी समस्या होती है
- इन सब से बढ़कर सुरक्षा बहुत मायने रखता है। क्योंकि जहां घूमने जा रहे हैं वहां के लिए आप नए हैं वहां की परेशानियां वहां के लोग को आप नहीं जानते हैं कि आपको सुरक्षित रखा जाए।
- जब कभी आप पहाड़ी या फिर सुनसान इलाके में घूमेंगे तो संभव होता है कि वहां अपने नेटवर्क नहीं रहता है यह भी बड़ी समस्या हो जाती है।
1 COMMENTS