Introduction
आज सोशल मीडिया बहुत तेजी से बदल रही है। अगर हम कुछ साल पहले की बात करें तो लोगों को इसके बारे में भान नहीं था कि ऐसा भी कुछ होता होगा परंतु पिछले कुछ सालों में पूरे विश्व की सोशल मीडिया ने काया ही पलट दी है। ऐसे कई सोशल मीडिया एप्लीकेशन है जिनकी शुरुआत तो बहुत पहले ही हो गई थी परंतु वह पर्दे के बाहर पिछले कुछ सालों में आई। पहले ऐसा मान पाना बड़ा मुश्किल होता था की हर घर में इसका बोलबाला होगा और उससे बड़ी चीज कि लोग इसे इतना जल्दी समझ जाएंगे।आजकल वास्तविक इनफ्लुएंसर के मुकाबले में Virtual Social Media Influencers कम नहीं है। इनको भी यूट्यूब, इंस्टाग्राम में मिलियन फॉलोअर है।
- सोशल मीडिया ने आज पूरे विश्व को एक सेकंड की दूरी पर खड़ा कर दिया है। हम एक सेकंड में दूसरे देश के बारे में सोच , समझ लेते हैं कि वहां पर क्या चल रहा होगा।
Table of Contents
Virtual Social Media Influencers To Follow In 2025
- पहले तो सिर्फ इंसान ही Social Media Influencers थे पर पर अब यह इंसानों तक सीमित नहीं रही। इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में आज Virtual Social Media Influencers भी आ गए हैं । आज इस आर्टिफिशियल रिलायंस के दौर में Virtual Social Media Influencers इतने घुल मिल गए हैं कि Virtual Social Media Influencers और Human Influencers में पहचान बड़ा मुश्किल हो जाता है कि कौन रियल है और कौन फेक। बता दे की वर्चुअल इनफ्लुएंसर के फैन फॉलोइंग किसी भी वास्तविक एडवेंचर से काम नहीं है।
1. Lil Miquela:
- दुनिया की मशहूर इनफॉरमेशन एक नाम लिल म का भी है। यह एक अमेरिकन Virtual Social Media Influencers है इसमें दिखाया गया है कि लेल 20 साल ब्राज़ील अमेरिकन लड़की है। इसका निर्माण Trevor McFedries और Sara DeCou ने करा था। इसके इंस्टाग्राम में तीन मिलन से भी अधिक फॉलोअर है।
- आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, Lil Miquela का इंस्टाग्राम अकाउंट है “lilmiquela“।
2. Bermuda:
- 2016 से ही सोशल मीडिया में बनी हुई है , बरमूडा एक महिला है। सोशल मीडिया फैन के लाखों फॉलोअर है।
- आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, Bermuda का इंस्टाग्राम अकाउंट है “bermudaisbae“।
3. Imma:
- Imma जापान की पहली वर्चुअल डिजिटल मीडिया इनफ्लुएंसर है जो की मॉडलिंग भी करती है। काफी सारे जापानी ऐड में उन्हें देखा गया है। यह लोगों से कनेक्ट करती है और विश्व भर में सोशल इश्यू पर बातचीत करती है।
- आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, Imma का इंस्टाग्राम अकाउंट है “imma.gram“।
4. Shudu Gram:
- इस कैरेक्टर को विश्व का पहला मोटरसाइकिल माना गया है। इसको 2017 में ही बनाया गया था, यह साउथ अफ्रीका के प्रिंसेस डॉल की तरह है। इसके साथ एक कंट्रोवर्सी हुई थी कि एक वाइट मैन के द्वारा एक ब्लैक गर्ल बनाया गया है। जिस पर लोगों के द्वारा काफी विरोध जताया गया था। इसकी इंस्टाग्राम में 2 लाख प्लस फॉलोअर हैं।आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, Shudu gram का इंस्टाग्राम अकाउंट है “shudu.gram“।
5. Rae:
- यह सिंगापुर की वर्चुअल इनफॉरमेशन है। इनको कई बार लाइव स्ट्रीम में देखा गया है। हाल ही में इनका hairstyle Kim Robinson के साथ कोलैबोरेशन हुआ है। यह आज के टेक्नोलॉजी का उपयोग करती है। इनके इंस्टाग्राम में 21000 से अधिक फॉलोअर है।
- आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, RAE 蕊 का इंस्टाग्राम अकाउंट है “here.is.rae“।
6. Leya love:
- इन्होंने सिर्फ 14 महीने में 800 मिलियन लोगों का दिल जीत लिया। यह विश्व की एंबेसडर है प्यार कंप्रेशन की। यह हमेशा पर्यावरण से जुड़े मुद्दे अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती है। उनके 5 लाख से ज्यादा फॉलोअर है।
- आप इन्हे इनके सोशल मीडिया अकाउंट को फॉलो भी कर सकते है, Leya Love का इंस्टाग्राम अकाउंट है “leyalovenature“।
Virtual Social Media Influencers क्या होते हैं?
- वर्चुअल सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर इंसान नहीं होते हैं। इनको आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) और CGI के द्वारा बनाया जाता है। इनको पहनाए गए सारे आभूषण,कपड़े, हाथ, पैर, सारा कुछ डिजिटल होता है। इनका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं रहता है।
- दरअसल इसका उपयोग म्यूजिक प्रोडक्शन, एड, फिल्म, प्रमोशन के लिए किया जाता है। इसके उपयोग से पैसों की काफी बचत होती है इसीलिए प्रोडक्शन वाले आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं, यही सब लोग सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं उनके ही लाखों में फंफ्लावररहता है। सबसे मजे की बात यह है कि लोग पहचान नहीं पाते कि कौन असली है और कौन नकली है। उनकी लोकप्रियता दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
Virtual Social Media Influencers की लोकप्रियता क्यों बढ़ रही है?
- आर्टिफिशियल ड्इंटेलीजेंस बनाए गए इंसान का लुक बिल्कुल परफेक्ट होता है। इनकी बनावट बिल्कुल सटीक होती है जिससे लोगों का ध्यान ज्यादा केंद्रित करता है। यही कारण है कि इसके फैन फॉलोइंग लाखों में है।
- इसका इस्तेमाल किसी ब्रांड के प्रमोशन के लिए देखा जाता है। यह बिना किसी पेमेंट के 24 अवर काम करता है। इसके द्वारा कहे गए बातों से विवाद खड़ा नहीं होता है। इसके चेहरे इतने अच्छे होते हैं कि लोग इनकी और आकर्षित होते हैं, और उनका सेल बढ़ जाता है।
- इससे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस को बढ़ावा मिल रहा है। मार्केट में बढ़ते वर्चुअल रियलिटी को देखते हुए सोशल मीडिया में वर्चुअल इनफ्लुएंसर की भी मांग बढ़ गई है। लोग इनसे ज्यादा कनेक्ट मेहसूस कर पाते हैं।
- ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और CGI के द्वारा निर्मित होती है तो उस वजह से यह खुद से ही अपडेट रहती है। बढ़ते ट्रेड, जनता के डिमांड को देखते हुए खुद को उसमें ढाल लेती है।
- यही सब चीज Virtual Social Media Influencers को वास्तविक इनफॉरमेशन से अलग बनाती है। इसे एक वाकई कमाल की तकनीक होती है। विज्ञान ने यह एक बेहतरीन खोज करी है।
Virtual Social Media Influencers का निर्माण कैसे होता है
- कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज: कंप्यूटर जेनरेटेड इमेज का उपयोग मूवी एंड फिल्म मेकिंग में आर्टिस्ट को बनाने के लिए होता है। ऐसे सीन जो इंसान के द्वारा करना मुश्किल होता है उसे 3D के माध्यम से फिल्मों में क्रिएट किया जाता है। वर्चुअल इनफ्लुएंसर को भी 3D मॉडलिंग और ग्राफिक्स के जरिए डिजाइन किया जाता है।जैसे की मॉडलिंग, एनीमेशन ईटीसी ।
- आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का उपयोग: इमेज को हाव-भाव, चलने, बोलने , एक्सप्रेशन दिलाने में सहयोग करता है। इसी की देन है की वर्चुअल इनफ्लुएंसर इतनी बारीकी से डिजाइन किया जाता है कि वास्तविक और वर्चुअल में पहचान पाना मुश्किल होता है।
- मोशन कैप्चर: इसका उपयोग किया था व्यक्ति के रिकॉर्ड रखने के लिए है। उसके बाद यह इन रिकॉर्ड को कंप्यूटर प्रोग्राम में ट्रांसफर कर देता है। कैप्चर की गई गतिविधियों को एनीमेशन में तैयार किया जाता है जिसे लोगो के सामने प्रस्तुत किया जाता था।
One thought on “Top Virtual Social Media Influencers To Follow In 2025”