Lifestyle

Latest Indian Wedding Trends 2025: Destination Wedding

Latest Indian Wedding Trends

Introduction

हिंदू धर्म में विवाह को एक पवित्र बंधन माना जाता है। विवाह  हिंदू धर्म के 16 संस्कारों में से एक है। विवाह का अर्थ सिर्फ मिलकर रहना नहीं हो विवाह का अर्थ है कि अपने पार्टनर के हर सुख दुख में उसका साथ दे। अगर आपकी कुछ बातें उन्हें अच्छी नहीं लग रही है तो उस चीज को आप छोड़ दें या फिर अगर उनकी कुछ बातें आपको अच्छी नहीं लग रही है तो आप उन्हें समझने का प्रयत्न करे अथवा हो सके तो खुद को बदल ले।आज हम इस ब्लॉग में इसी के बारे में बात करेंगे कि ” नए जमाने के भारतीय वेडिंग ट्रेंड्स(Latest Indian Wedding Trends)” को कैसे प्लान कर सकते हैं।

  • एक अच्छे वैवाहिक जीवन को संचालित करने के लिए दोनों तरफ से भागीदारी जरूरी होती है दोनों तरफ से दोनों लोगों को अपने कुछ चीजें छोड़ने होगी अथवा अपनानी होगी। अपने परिवार के हित को सर्वोपरि मान करके ही कुछ कार्य करें। हिंदू धर्म में विवाह का मतलब होता है कि सात जन्मों तक एक दूसरे के साथ बंधन में बंध जाना। इसीलिए तो विवाह के समय वर वधु सात फेरे व  सात वचन लेते हैं।

भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है परंतु आज धीरे-धीरे विवाह एक ट्रेंड बनता जा रहा है। आज धीरे-धीरे भारतीय संस्कृति लुप्त होते जा रही है। लोग अपनी शादियों में खूब जरूरत से ज्यादा खर्च करते हैं। ट्रेंड की दुनिया को कायम रखते हुए युवक शादी को एंटरटेनमेंट के लिए उपयोग करते हैं, जिसमें वह शादी से पहले प्रीवेडिंग ,कंपलशूट आदि वहीं शादी के बाद रिसेपशन आदि मनाते है।

  • धीरे-धीरे लोग इस बात को समझ रहे हैं और इस ट्रेंड से बाहर निकल रहे हैं व अब आध्यात्मिक, बजट फ्रैंडली,सस्टेनेबल और अनोखी शादी की ओर जा रहे है। आज हम इस ब्लॉग में इसी के बारे में बात करेंगे कि कैसे आप बजट फ्रेंडली में अच्छे डेस्टिनेशन शादी के साथ नए जमाने के भारतीय वेडिंग ट्रेंड्स(Latest Indian Wedding Trends) को भी प्लान कर सकते हैं। कहां और कैसे आप जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचे आइए देखते है।

बजट फ्रेंडली एवं कम खर्चे में शादी कैसे करें(How to have a budget friendly and inexpensive wedding):

  1. Selecting a Local Venue: हमेशा प्रयास करें कि विवाह आपके अपने निवास स्थान पर हो। क्योंकि आपके घर में आपके पूर्वज के आशीर्वाद के साथ-साथ वह आपकी मेहनत से बनाई गई दीवार होती है। आप शादी अपने गार्डन, टेरेस, बुटीक हॉल्स में भी कर सकते हैं।अगर  आप सक्षम नहीं है तो अपने लोकल वेन्यू बुक करे जो कम खर्चीला हो और साथ में आपके बजट का हो।
  2. Digital Invitation Card: आज दुनिया मॉडर्न हो गई है आज हर लोग सोशल मीडिया से जुड़े हुए हैं। तो आपको चाहिए कि उसने मुझे क्या फायदा उठाएं और डिजिटल सबको इनवाइट करें। इससे आपके कार्ड छपवाने के खर्च के साथ-साथ दूसरे के घर जाकर उनको इनवाइट करने की पैसे की भी बचत होगी।
  3. Limit the Number of Guests: आपको चाहिए कि कम से कम सगे संबंधियों को विवाह में बुलाया जाए। अब लोग जागरूक हो रहे हैं एवं विवाह में जहां पहले 1000 लोग बुलाते थे वहां और 400 से 500  बुला रहे हैं। इससे विवाह की बजट पर कम असर पड़ता है। इसके साथ ही बिन बुलाए मेहमान ना आ पाए इस पर भी कड़ी निगरानी रखने के लिए में गेट पर उन्हें रोकने की व्यवस्था कर दें क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि वेन्यू की अगल-बगल के लोग खाने के लिए आ जाते है।
  4. Decoration and Canteen: प्प्रयत्न करे की की आप खुद ही डेकोरेशन संभाल ले अथवा अपने पहचान के लोग से करवाए। इसके साथ-साथ कैंटीन के लिए लोकल फूड सर्विस से कांटेक्ट करें जो आपको कम खर्च में सारी व्यवस्था कर दें।
  5. Food: खाना किसी विवाह में विशेष महत्व रखता है। मेरा मानना है कि खाने में कोई कमी ना करें परंतु ऐसा भी नहीं है कि आप अपने क्षमता से बढ़-चढ़ करके व्यवस्था कर दें।

सस्टेनेबल वेडिंग आइडिया इडिया(Sustainable Wedding Ideas India):

आज का दौर धीरे-धीरे पर्यावरण से जुड़ता जा रहा है। लोग चाहते हैं कि उनका विवाह बिल्कुल इको फ्रेंडली हो। आइए हम कुछ बातों में चर्चा करेंगे जिससे हम एक फ्रेंडली विवाह हो सके।

  • चाय कॉफी की जगह पर आप गन्ने का रस का इस्तेमाल कर सकते हैं यह बिल्कुल आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है। गन्ने के जूस से किसानों को फायदा होगा।
  • प्लास्टिक डेकोरेशन के स्थान पर फूल पत्तियों का इस्तेमाल करें जो कि आसानी से रीसायकल किया जा सके।
  • प्लास्टिक के पटल की जगह पर आप पेड़ के पेट अथवा मिट्टी के बने हुए बर्तन का इस्तेमाल करें।
  • एलईडी लाइट और सोलर लाइट का इस्तेमाल करें यह ऊर्जा की बचत करेगी।
  • विवाह के कपड़े के लिए सिंथेटिक फाइबर की जगह पर हाथ से बने हुए खादी के कपड़े का इस्तेमाल करें।
  • इनविटेशन के लिए डिजिटल कार्ड शेयर करें।
  • जगह-जगह पर डस्टबिन की व्यवस्था करें एवं लोगों से आग्रह करें कि डस्टबिन का उपयोग करें व डस्ट को यहां वहां ना फेक।
Latest Indian Wedding Trends

आज भारत में सिर्फ गोवा और राजस्थान तक के डेस्टिनेशन प्लेस सीमित नहीं रहा। आज भारत में ऐसे कई जगह है जो इसे बेहतर वेडिंग के साथ नए जमाने के भारतीय वेडिंग ट्रेंड्स(Latest Indian Wedding Trends) को भी करवाते हैं। आज हम इन्हीं के बारे में बात करेंगे की कैसे यह जगह अपने अनोखी शादियों के लिए जाने जाते हैं।

  1. Gulmarg, Kashmir:  गुलमर्ग श्रीनगर से 56 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह पीर पंजाल के पहाड़ियों के बीच स्थित है। अगर आप बर्फीले वेडिंग का सपना रखते हैं तो गुलमर्ग एक बहुत अच्छी चॉइस होगी। फूलों के प्रदेश के नाम से विख्यात बारामूला जिले में स्थित है। यहां के लक्जरी रिसॉर्ट, बर्फीले पहाड़ियां, फुल, प्राकृतिक नजारे अनोखी शादी की जगह तैयार करते है।
  2. Kumarakom, Kerala: कुट्टानद क्षेत्र में स्थित यह नगर कोट्टायम से 14 किलोमीटर दूर है। यह स्थान अभी पक्षी अभ्यारण के तौर पर उपयोग किया जाता है। साउथ इंडियन ट्रेडिंग के लिए यह एक परफेक्ट जगह है। बैक वॉटर वेंडिंग के साथ-साथ हाउसबोट वेडिंग और आयुर्वेदिक शादी का अनोखा आनंद एवं अनुभव ले पाएंगे।
  3. Rishikesh, Uttarakhand: ऋषिकेश को गढ़वाल हिमालय का प्रवेश द्वार कहा जाता है। हिंदुओं के धार्मिक स्थल में से एक है। ऋषिकेश को विश्व का योग नगरी के रूप में भी जाना जाता है। ऋषिकेश में आप गंगा किनारे शादी कर सकते हैं।
  4. Coorg, Karnataka: यह जगह ऊंची पहाड़ों एवं नदियों के बीच बसी हुई है। कावेरी इसके मुख्य नदी है। अगर आप पहाड़ पानी एवं एक अच्छे प्राकृतिक जगह की खोज कर रहे हैं तो कुर्ग आपके लिए बेहतर चॉइस है। यहां के लग्जरी विला शादियों को खास बनाती है।

आपको हमारी यह ब्लॉग अछि लागि तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग “Spiritual but Not Religious: India’s New-Age Believers” को भी पढ़ सकते है |

What are the new trends of marriage in India?

भारतीय संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है परंतु आज धीरे-धीरे विवाह एक ट्रेंड बनता जा रहा है। ट्रेंड की दुनिया को कायम रखते हुए युवक शादी को एंटरटेनमेंट के लिए उपयोग करते हैं, जिसमें वह शादी से पहले प्रीवेडिंग ,कंपलशूट आदि वहीं शादी के बाद रिसेपशन आदि मनाते है।

What is the trend of destination weddings in India?

आज भारत में सिर्फ गोवा और राजस्थान तक के डेस्टिनेशन प्लेस सीमित नहीं रहा। आज भारत में ऐसे कई जगह है जो इसे बेहतर वेडिंग के साथ नए जमाने के भारतीय वेडिंग ट्रेंड्स(Latest Indian Wedding Trends) को भी करवाते हैं।

How can I make my wedding unique and unforgettable in India?

आप बजट फ्रेंडली में अच्छे डेस्टिनेशन शादी के साथ नए जमाने के भारतीय वेडिंग ट्रेंड्स(Latest Indian Wedding Trends) को भी प्लान कर सकते हैं।

One thought on “Latest Indian Wedding Trends 2025: Destination Wedding

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holi 2025: Date, Story, Colors & Unique Celebrations Across India🎨🔥 5 Amazing Benefits of Green Tea You Need to Know! 🍵✨ “India’s Silent Epidemic: The Men’s Mental Health Crisis No One Talks About!” iPhone SE 4: Power-Packed & Budget-Friendly India’s Got Latent Controversy