QuickQuirk

"Live Well, Inspire Daily"

Impact of Bollywood on Relationships
Lifestyle

The Real Impact of Bollywood on Relationships

Introduction

बॉलीवुड,यह भारत की फिल्म इंडस्ट्री में से एक है जो की विश्व भर में काफी प्रभावशाली भी है। इस इंडस्ट्री नाम एक से बढ़कर एक फिल्में दी है जिनमें से कहीं फिल्मों को फिल्मफेयर अवार्ड , दादा साहब फाल्के अवार्ड, तथा दुनिया के सबसे बड़ी फिल्म अवार्ड ऑस्कर से भी सम्मानित किया गया है। भारत का सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड की फिल्मों ने भी काफी नाम कमाया है। आज हमलोग इस ब्लॉग मे बात करेंगे की कैसे बूलीवूड की फिल्मे हमरे निजी जिंदगी(Impact of Bollywood on Relationships) पे प्रभाव डालती है ?

  • बॉलीवुड हर साल या कहे तो हर महीने एक मूवी या उसे अधिक रिलीज करती है। बॉलीवुड हर साल नई तरह के फिल्मों को दर्शकों के बीच लाता है जो एक नई कहानी, नई एक्टर और नए डायलॉग के साथ-साथ नए गाने को फैंस के बीच प्रसारित करता है। लोग भी काफी पसंद करते हैं। दिन प्रतिदिन बॉलीवुड के विख्यात विश्व भर में बढ़ते जा रही है।

The Real Impact of Bollywood on Relationships

  • बॉलीवुड की हर फिल्म समाज को एक नया संदेश सिखा जाती है, उनकी फिल्में कभी किन्ही महापुरुष के जीवन शैली पर होती है, तो कभी कभी उनकी फिल्में समाज की कृतियों का पर्दाफाश करती है, तो बॉलीवुड कभी हमें अपने गौरवशाली इतिहास का दर्पण भी करवाती है। कभी ऐसा भी होता है जब बॉलीवुड को ट्रोल होना पड़ता है क्योंकि उनके फिल्में किसी जाति, समुदाय, वर्ग की भावना को ठेस पहुंचती है।
  • इसके पीछे बजाया है कि भारत एक विविधता वाला देश है, तो इसमें जोड़ी नहीं है कि सभी लोगों को तीन अच्छी ही लगे उन्हें बुरी भी लग सकती है सही कारण है कि उन्हें ट्रोल होना पड़ता है।

पारंपरिक प्रेम वाली बॉलीवुड फिल्में(Bollywood’s Movies With Traditional Love):

  • अगर हम बॉलीवुड के पुराने जमाने के फिल्मों को देखें तो हम पाएंगे कि उनकी सारी फिल्म प्रेम पर आधारित थी। पूरी फिल्म प्रेमी और प्रेमिका के इर्द-गिर्द घूमती रहती है। जैसे की दिलवाले जाएंगे, राजा हिंदुस्तानी, कुछ कुछ होता है ऐसी कई फिल्में थे जो प्यार के लिए निश्चय और संघर्ष को दर्शाती है।
    • ऐसी फिल्में समाज के लिए प्रेरणादायक साबित हुई जिसमें लोग प्यार को पाने के लिए अपना घर बार सब छोड़ देते हैं । उसे दौर में इस तरह के फिल्में काफी पसंद में आई थी लोगों ने खूब सराहा।
    • ऐसी फिल्मों का समाज पर नकारात्मक प्रभाव भी देखा गया। नकारात्मक प्रभाव यह हुआ कि युवा प्रेम में पड़ने लगा। युवाओं ने प्रेम को गलत दृष्टि से देखना शुरू कर दिया। हालांकि वह दौर ही अलग दौर था।

बॉलीवुड फिल्में बदलाव की ओर कदम बढ़ा रही थीं :

  • धीरे-धीरे जैसे-जैसे दशक बेटा क्या लोगों की रुचि भी बदलने लगी। जहां पहले के लोग प्रेम वाले फिल्मों को पसंद किसने किया करते थे नहीं अब धीरे-धीरे लोगों की रुचि नई कहानी व्यक्तिगत स्वतंत्रता, रिश्तो में समानता, समाज में कृतियों को बाहर दिखाना आदि जैसे फिल्में को खूब पसंद किया जाना लगा।
  • उसे दोनों में से हम कहीं फिल्में देखते हैं जो इंसान के मुंह पर बनी हुई है जैसे की:
    • गहराईयां
    • शुभ मंगल ज्यादा सावधान
  • इन फिल्मों को समाज में देखने के बाद लोगों का नजरिया बदलता गया। वह समाज को अलग दृष्टि से देखने लगे थे। उन्हें एक नई व्यथा का जन्म हुआ। इन फिल्मों को व्यापक तौर पर सामूहिक बड़े जोर शोर से देखा जाने लगा। सिनेमा हॉल में टिकट खरीदने की काफी भीड़ होने लगी।

बॉलीवुड के मशहूर प्रेम के गाने और डायलॉग(Bollywood’s famous love songs and dialogues):

  • आज के जीवन में प्रेम भरे गाने और डायलॉग बहुत जरूरी हो गए हैं। किसी को मानने से लेकर के प्रपोज करने तक प्रेम भरे डायलॉग व गाने जो पड़ती है। बॉलीवुड के खास बात यह है कि वह इन हर मुद्दे पर उसकी फिल्म गाने डायलॉग रिलीज है जिसकी आज के युवाओं को काफी जरूरत पड़ती है। उसके साथ-साथ कहिए ऐसे एल्बम बने हैं जो प्रेम के ऊपर बनाए गए है।
  • हर एक फिल्म में ऐसी प्रेम भरे डायलॉग होते ही है। जैसे कि:
    • तकदीरें बदल जाती है, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं … मगर बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है … वो इंसान कभी नहीं बदलता
    • मैं आज भी उससे उतनी ही मोहब्बत करता हूं… और इस लिए नहीं की कोई और नहीं मिली… पर इस लिए उससे मोहब्बत करने से फुर्सत ही नहीं मिलती है
    • चाहने और हासिल करने में बहुत फर्क होता है। प्यार सिर्फ हासिल करने का नाम नहीं, प्यार देने का नाम है।”- हम दिल दे चुके सनम
    • “प्यार का पहला कदम भी दोस्ती है और आखिरी भी। बस बीच के कदम रह गए हैं।”- कल हो न हो
    • “मोहब्बत बहुत खूबसूरत होती है, तो क्या हुआ अगर वो अपने साथ थोड़ा सा दर्द लाती है।”- मोहब्बतें
    • सच्ची मोहब्बत जिंदगी में सिर्फ एक बार होती है… और जब होती है तो कोई भगवान या खुदा उसे नाकामयाब नहीं होने देता…।
    • इश्क दे मेरे मित्रा पहचान की, मिट जावे जदों जिद अपनान दी… असली प्यार का मतलब हासिल करना नहीं होता।

Impact of Bollywood on Relationships by Famous Movies :

  • दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे
  • प्रेम रोग
  • प्यार झुकता नहीं
  • कयामत से कयामत तक

ऐसी कई फिल्म है जो प्रेम के ऊपर आधारित है जिन्होंने युवाओं की जीने की दिशा बदल दी। लोग भटक गए अपने रास्ते से। :

  • बॉलीवुड डेट प्लान विद योर पार्टनर
  • बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में है जिसने नए तरीके से डेट करने का तरीके बताई है।
  • रब ने बन दी जोड़ी: इस मूवी में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने एक्टर और एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इस मूवी में शहर के स्ट्रीट फूड के गोलगप्पे, चार्ट,छोले,कुल्फी को काफी ढंग से एक्सप्लोर किया है एवं उसकी खूब प्रशंसा की है।
  • कभी खुशी कभी गम: कभी खुशी कभी गम फिल्म में पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक के साथ डेट प्लान किया गया है।
  • कहो ना प्यार है: इस मूवी में पार्टियों को एक्सपोर्ट किया गया है।
  • दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे: यह मूवी काफी रोमांटिक तरीके से प्लान किया गया है। इसमें एक पिकनिक स्थल पर बॉलीवुड रोमांटिक गाने के साथ एक्टर गिटार बजाते हुए दिखाया गया है। जो की काफी खूबसूरत पल का अहसास करवाता है।

रिश्तों पर बॉलीवुड का प्रभाव(Impact of Bollywood on Relationships):

  • बॉलीवुड ने रिश्तों को प्यार के सागर में बड़ी बारीकी से पिरोया है। साथ ही उसने समाज को प्यार को देखने का एक नई नजरिया दिया है । काफी कुछ बदलाव हुआ इसमें से कुछ बदलाव सकारात्मक थे कुछ तो नकारात्मक थे।
  • यह जरूरी भी नहीं है कि हर जगह बॉलीवुड दिखाए गए सीन सही हो वह गलत भी हो सकते हैं तो जब भी आप अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करें तो अपने सेंस ऑफ ह्यूमर का भी उपयोग करें क्या लिए सही है

अगर आपलोगों को ये ब्लॉग पसंद आया है तो आप हमारे इस ब्लॉग को भी पढ़ सकते है,The Dark Side of Influencer Culture in India.

What is the influence of Bollywood in the world?

बॉलीवुड की हर फिल्म समाज को एक नया संदेश सिखा जाती है, उनकी फिल्में कभी किन्ही महापुरुष के जीवन शैली पर होती है, तो कभी कभी उनकी फिल्में समाज की कृतियों का पर्दाफाश करती है, तो बॉलीवुड कभी हमें अपने गौरवशाली इतिहास का दर्पण भी करवाती है। कभी ऐसा भी होता है जब बॉलीवुड को ट्रोल होना पड़ता है क्योंकि उनके फिल्में किसी जाति, समुदाय, वर्ग की भावना को ठेस पहुंचती है।

What are the positive effects of Bollywood?

इन फिल्मों को समाज में देखने के बाद लोगों का नजरिया बदलता गया। वह समाज को अलग दृष्टि से देखने लगे थे। उन्हें एक नई व्यथा का जन्म हुआ। इन फिल्मों को व्यापक तौर पर सामूहिक बड़े जोर शोर से देखा जाने लगा। सिनेमा हॉल में टिकट खरीदने की काफी भीड़ होने लगी।

What is the most romantic Bollywood movie ever why?

रब ने बन दी जोड़ी: इस मूवी में शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा ने एक्टर और एक्ट्रेस के तौर पर काम किया है। इस मूवी में शहर के स्ट्रीट फूड के गोलगप्पे, चार्ट,छोले,कुल्फी को काफी ढंग से एक्सप्लोर किया है एवं उसकी खूब प्रशंसा की है।
कभी खुशी कभी गम: कभी खुशी कभी गम फिल्म में पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक के साथ डेट प्लान किया गया है।
कहो ना प्यार है: इस मूवी में पार्टियों को एक्सपोर्ट किया गया है।
दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे: यह मूवी काफी रोमांटिक तरीके से प्लान किया गया है। इसमें एक पिकनिक स्थल पर बॉलीवुड रोमांटिक गाने के साथ एक्टर गिटार बजाते हुए दिखाया गया है। जो की काफी खूबसूरत पल का अहसास करवाता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holi 2025: Date, Story, Colors & Unique Celebrations Across India🎨🔥 5 Amazing Benefits of Green Tea You Need to Know! 🍵✨ “India’s Silent Epidemic: The Men’s Mental Health Crisis No One Talks About!” iPhone SE 4: Power-Packed & Budget-Friendly India’s Got Latent Controversy