QuickQuirk

"Live Well, Inspire Daily"

ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced
Sports Trending

ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced | ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा

Introduction

HI, I am Nityanand Kumar,In this sports blog we know about the ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced Teams .if u like this blog must leave a comment.

  • इंटरनेशनल चैंपियन ट्रॉफी वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में देखा जाता है यहां तक की कुछ लोग ऐसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं।
  • सबसे पहली बार 1998 में बांग्लादेश के द्वारा आईसीसी की शुरुआत की गई थी। इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब में ऑस्ट्रेलिया और भारत दो सबसे सक्सेसफुल टीम के तौर पर है।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 | ICC Champions Trophy 2025

  • 2025 में होने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब ट्रॉफी को लेकर के फैंस में बड़ी उत्सुकता है क्योंकि 2017 के बाद पहली बार 2025 में होने जा रही है।
  • 2017 में हुई आईसीसी कि मेजबान इंग्लैंड ने किया था जिसमें पाकिस्तान विजेता रहा और भारत उपविजेता। भारत की टीम हमेशा से ही आईसीसी टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन करते आई है और उम्मीद है कि आने वाले 2025 में हम भारती टीम को  विजेता के तौर पर हम देखेंगे।

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा (ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced) :

इस बार 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट कब 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी जिसकी बेजुबानिया पाकिस्तान करेगा। तथा 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला। बता दे की 10 से 12 नवंबर तक के बीच आईसीसी के एक प्प्प्रतिनिधि मंडल लाहौर पहुंचे थे।ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा (ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced) की हो गई है यहा निम्नलिखित हैं :

  • भारत
  • ऑस्ट्रेलिया
  •  श्रीलंका
  •  बांग्लादेश
  •  न्यूजीलैंड
  •  इंग्लैंड
  • दक्षिण अफ्रीका
  • पाकिस्तान

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम(India’s probable team for ICC Champions Trophy 2025) :

ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced
  1. रोहित शर्मा
  2. विराट कोहली
  3. शुभम गिल
  4.  सुरेश अय्यर
  5.  सूर्यकुमार यादव
  6.  हार्दिक पांड्या
  7.  रविंद्र जडेजा
  8.  अक्षर पटेल
  9.  जसप्रीत बुमराह
  10. मोहम्मद शमी
  11.  कुलदीप यादव
  • उसे समय के स्थिति के अनुसार टीम में बदलाव भी हो सकते हैं। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा कप्तान और हार्दिक पांड्या उपकप्तान के तौर पर दिखेंगे।
  • इस बार मुकाबला ज्यादा रोमांचक एवं मुश्किल होगा। विपक्षी टीम में भी कई ऐसे बल्लेबाज और गेंदबाज हैं जो सामने वाले को धाराशाही करने की काबिलियत रखते हैं।

क्या भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाएगा(Will India go to Pakistan for ICC Champions Trophy 2025) ?

  • 2025 का इंटरनेशनल क्रिकेट कब की बेजुबानी पाकिस्तान कर रहा है। परंतु अभी भारत-पाकिस्तान के रिश्ते कुछ सही नहीं चल रहे हैं , लगातार पाकिस्तानके द्वारा घुसपेठ किए जा रहे है।जिससे यह बता पाना काफी मुश्किल हो रहा है कि भारत पाकिस्तान जाएगा या नहीं। रिपोर्ट के अनुसार अभी तक भारत सरकार ने भारतीय टीम को  पाकिस्तान  दौरे के लिए अनुमति नहीं दी है।
  • यह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए बड़ी बाधा है। कुछ लोगों का यहां तक भी कहना है कि भारत अगर पकिस्तान जाने से मना कर देता है तो  पाकिस्तान बेजुबानी  नही कर पायेगा। परंतु भारत के टीम ने अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं करा है।

भारत को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के लिए किन बातों पर ध्यान  देना  चाहिए :

  1. हर एक खिलाड़ी को मैच से पहले खूब प्रैक्टिस पर करनी चाहिए।
  2. एक अच्छा और सही टीम चुनना होगा।
  3. हर घड़ी में खुद के मानसिक स्थिति पर नियंत्रण रखना होगा।
  4. तेज पिच पर अच्छा प्रदर्शन करना होगा।
  5. अपने विरोधियों के बातों को झेलने की क्षमता होनी चाहिए।
  6. बल्लेबाज को हर तरह की गेंद की प्रैक्टिस करनी चाहिए।
  7. बेहतर फील्डिंग करनी होगी।

भारत के प्रमुख खिलाड़ियों की कुछ विशेषता(Some features of India’s major players):

  1. विराट कोहली(Virat Kohali) :– विराट कोहली के लिए ऐसा माना जाता है कि वे दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करते है। उदाहरण के तौर पर हम T20 वर्ल्ड कप 2016 और 2022 मैं प्रदर्शन को देख सकते हैं। 2016 में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रनों की परी खली से। उसे समय उन्होंने अपने दम पर भारत को सेमीफाइनल तक पहुंचा था। 2016 में भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट भी बने थे।
  • ठीक इसी तरह T20 वर्ल्ड कप 2022 में जब भारत हार के कगार पर था तो कोहली ने 82 रनों की पारी ,पाकिस्तान के खिलाफ बनाए थे। उसे मैच में खास तौर पर खरीफ रफ की गेंद पर छक्का मारा था जो कि आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है।

2. हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) :– हार्दिक पांड्या भारत क्रिकेट टीम के और राउंड है जो अपने तेज गेंदबाजी और बल्लेबाजी, फील्डिंग के लिए मशहूर है। खासकर वे अपने गेंदबाजी के कारण भारतीय टीम में मशहूर है।

  • आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के कप्तान थे और उनके ही कप्तानी में गुजरात टाइटंस के नाम पहली बार आईपीएल का खिताब आया। पागल मुकाबले में राजस्थान नगर के खिलाफ उन्होंने 34 गेंद में तीन विकेट और तीसरा के पारी खेल तब जाकर के गुजरात चैंपियन बना। और इस साल मैन ऑफ द मैच का किताब हार्दिक पांड्या को दिया गया।
  • ठीक इसी प्रकार 2022 में एशिया कप में हार्दिक पांड्या ने 17 गेंद में 33 रन बनाए और तीन विकेट लिए।

3. रोहित शर्मा(Rohit Sharma) :– रोहित शर्मा विश्व भर में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं। वे  भारतीय क्रिकेट टीम में ओपनर की भूमिका में रहते हैं। 2019 में वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने 9 माचो में 648 रन बनाए। उसे वर्ष पूरे टूर्नामेंट में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। 

  • 2019 में  उन्होंने अपने नाम एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जिसमें उन्होंने पांच शतक लगाए जो कि किसी भी वर्ल्ड कप में अभी तक का  सबसे अधिक शतक है। रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में तीन दोहरे शतक लगाए।

4. जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) : जसप्रीत बुमराह के सबसे खास बात यह है कि हर परिस्थिति में वे अपने पर संयम रखते हैं। बुमराह भारतीय क्रिकेट टीम में सबसे बेहतरीन और तेज गेंदबाज में से एक है। वो  सटीक लाइन लेंथ डेथ ओवर यॉर्कर गेंद पर शानदार नियंत्रण रखते हैं।

  • वर्ल्ड कप अथवा इंटरनेशनल क्रिकेट क्लब  में उनको रखने का एक और वजह यह भी है कि बुमराह सिम और स्विंग दोनों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं और उनका अनोखा तेज गेंदबाज बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल देता है।
  • आईपीएल 2020  के दौरान हुए दिल्ली कैपिटल के खिलाफ चार ऑफर में 14 रन देकर दो विकेट चटकाए और मुंबई इंडियंस को आईपीएल का खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाया।

4. K L Rahul : केएल राहुल भारत क्रिकेट टीम में शांत स्वभाव के जाने जाते हैं। उसे अपने बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से भारतीय क्रिकेट टीम में हम पहचान रखते हैं। उनका बेहतर प्रदर्शन आईपीएल में देखा जाता है। आईपीएल 2020 में केएल राहुल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 132 रन की पारी खेली , इतिहास में आईपीएल में ऐसा स्कोर किसी भी खिलाड़ी के पास नहीं है।

ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम की घोषणा (ICC Champions Trophy 2025 Squads Announced) की हो गई है यहा निम्नलिखित हैं :
भारत,ऑस्ट्रेलिया,श्रीलंका,बांग्लादेश,न्यूजीलैंड,इंग्लैंड,दक्षिण अफ्रीका,पाकिस्तान

When is the ICC men’s Champions Trophy 2025?

इस बार 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट कब 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी जिसकी बेजुबानिया पाकिस्तान करेगा। तथा 9 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला।

Which country will host the 2025 ICC Champions Trophy?

इस बार 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट कब 19 फरवरी 2025 से शुरू होगी जिसकी बेजुबानिया पाकिस्तान करेगा।

What is the ICC Champions Trophy?

इंटरनेशनल चैंपियन ट्रॉफी वर्ल्ड कप के बाद सबसे बड़ी प्रतियोगिता के रूप में देखा जाता है यहां तक की कुछ लोग ऐसे मिनी वर्ल्ड कप भी कहते हैं।

आपको हमारी यह ब्लॉग अछि लागि तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग “ भारत AI भविष्य को कैसे आकार देने की योजना बना रहा है?” को भी पढ़ सकते है |

2 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Holi 2025: Date, Story, Colors & Unique Celebrations Across India🎨🔥 5 Amazing Benefits of Green Tea You Need to Know! 🍵✨ “India’s Silent Epidemic: The Men’s Mental Health Crisis No One Talks About!” iPhone SE 4: Power-Packed & Budget-Friendly India’s Got Latent Controversy