Introduction
विज्ञान आज इतना आगे बढ़ गया है कि उसके मदद से मशीन भी अब बातें करती है। आए दिन हम अपने समाज में ऐसे कई उदाहरण देखते हैं जो विज्ञान में कर दिखाया। इसी बीच आज का जनरेशन प्रभावित है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की वजह से आज क्या कुछ नहीं हो पा रहा है चाहे वह वीडियो ग्राफी हो, रोबोटिक हो, कंटेंट क्रिएटर ,लोगों क्रिएटर, कोडिंग, इमेज क्रिएटर, सारा कुछ जो एक इंसान कर सकता है।
Hi, I am Nityanand Kumar, In this blog we talk about the “Future of AI and Top AI Tools That Will Transform Your Content Creation in 2025”.
Table of Contents
Top AI Tools That Will Transform Your Content Creation in 2025
- आज हम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इतनी घिर गए हैं कि हमें इसकी जरूरत हर एक ऋण पड़ती है। आज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जरूरत या कहे तो उपयोग हर जगह पर किया जा रहा है चाहे वह स्वस्थ हो,कृषि हो, संचार हो या अन्य। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग मनोरंजन के तौर पर भी किया जा रहा है ऐसे कई उपकरण बनाए गए हैं जो इंसान को अकेलेपन में सहायक होता है। आज हम बात करेंगे की कैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में कंटेंट क्रिएशन को ट्रांसफॉर्म करके रख दिया(AI Tools That Will Transform Your Content Creation)। उनके लेखन ,ग्राफिक्स, वीडियो रिकॉर्डिंग , आदि के मुख्य कारणों के बारे में बात करेंगे।
AI tools जो आपकी वीडियो एडिटिंग और क्रिएशन को बदल देंगे(AI Tools That Will Transform Your Content Creation and Video Editing) :
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा वीडियो एडिटिंग आ जाने से काफी हद तक लोगों का काम आसान हो गया। दिन प्रतिदिन इसकी मांग बढ़ती जा रही है।अगर दूसरी भाषा में कहे तो इसी कामचोरी भी बढ़ गया है।
Synthesia AI:
- Synthesia AI की यह एक खास तकनीक है जिसमें से आपके सिर्फ प्रोमोट डालने पर खुद-ब-खुद उसके अनुसार वीडियो तैयार कर देगा। इसकी खास बात यह है कि वर्चुअल दिखने वाले चीजों को वीडियो ग्राफी में बदल देगा।
Runway ML AI:
- बिना किसी कोडिंग के अनुभव के सहज भाव से मशीन लर्निंग का टोल इस्तेमाल कर सकते हैं। Runway ML का इस्तेमाल वीडियो एडिटिंग या फिर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बैकग्राउंड डिलेशन, वीएफएक्स का उपयोग आदि कर सकते हैं।
Descript AI:
- Descript AI का उपयोग ब्रॉडकास्ट या फिर इंटरव्यू के लिए किया जाता है । ऑडियो वीडियो एडिटिंग के लिए बेहतर।
ऑडियो एडिटिंग और म्यूजिक क्रिएशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग(Use of Artificial Intelligence in Audio Editing and Music Creation):
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से अब ऑडियो एडिटिंग म्यूजिक क्रिएशन करना काफी हद तक आसान हो गया। सिर्फ एक प्रोम्प्ट डालने पर आप जैसा चाहते हैं वैसा ऑडियो पा सकते हैं।
AIVA AI Virtual Artist:
- गेम वीडियो रिकॉर्डिंग ऑडियो एडिटिंग यूट्यूब के ऑडियो के लिए उत्तम माना जाता है। AIVA AI की मदद से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस किसी भी ऑडियो को अलग-अलग तरीके से जनरेट करने की क्षमता रखता है।
Adobe Podcasts:
- जब कभी भी पॉडकास्ट, या फिर कोई नाइस एरिया में उसे रिकॉर्ड करना हो तो बड़ा मुश्किल होता है कि वातावरण के साउंड को कैसे कम किया जाए। Adobe Podcasts आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का स्पेशल टूल्स जो ऑटोमेटिक बैकग्राउंड साउंड रिमूव करके क्लियर वॉइस देता है।
- पॉडकास्ट वॉइस कलियर के लिए काफी उपयोगी होता है।
Murf AI:
- Murf AI का उपयोग नेचुरल साउंड बदलने के लिए किया जाता है। ब्रॉडकास्ट, म्यूजिक रिकॉर्डिंग,यूट्यूब वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए उपयोगी।
लेखन और ब्लॉगिंग टूल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग(Use of Artificial Intelligence in writing and blogging tools):
ChatGPT AI:
- ChatGPT AI ने राइटिंग को काफी हद तक आसान किया। ऐसे लोग जिनका पैसा राइटिंग से जुड़ा हुआ है उनके लिए काफी उपयोगी होता है। यह काम को आसान बनता है ये आंसर चेकिंग , वर्ड करेक्शन ,अच्छे कंटेंट प्रदान करता है। यहां तक के गूगल पर क्या ट्रेंडिंग टॉपिक चल रहा है उसे पर भी अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। Caption, Article, Nobel भी लिखवा सकते है।
Jasper AI:
- Caption, Blog stories, Data संचरण , वेब स्टोरीज, आदि के लिए स्क्रिप्ट क्या करने में सहायक। Jasper AI से आप अपनी फिल्म या फिर किसी भी चीज के लिए आसानी से स्क्रिप्ट त्यार कर सकते हैं। यह आपको यूनिक और बेहतर कॉन्टेंट सेकंड में त्यार कर सकता है। इसके टाइम पर कन्वर्जन फैमिलियर भी होते हैं।
Grammarly AI :
- यह जरूरी होता है कि जब भी आपको कंटेंट लिख रहे हैं तो उसके ग्रामर अच्छे रहे, ऐसी कोई त्रुटि न रहे जिससे की अर्थ का अनर्थ हो जाए। क्योंकि ऐसा कई बार होता है कि हमारे भाव अलग होते हैं व लिखे गए के भाव अलग निकलते हैं। इन सब चीजों को करेक्ट करने के लिए Grammarly AI सहायक होता है। ऑटोमेटिक आपके ग्रामर एरर को डिटेक्ट करता है और उसे सुधारने के लिए ऑप्शन भी देता है।
ग्राफ़िक्स और इमेज क्रिएशन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग(Use of Artificial Intelligence in Graphics and Image Creation):
Canva AI:
- Canva AI की मदद से एक किसी भी तरह का वीडियो , banner social media post , sadi card त्यार कर सकता है। इसमें बहुत सारे अनोखे फीचर्स के साथ साथ डिजाइन बाउंड्री है।
Adobe Firefly AI:
- Adobe Firefly AI का एक बेहतरीन क्रिएटर है। इसकी मदद से आप फोटो को एडिट कर सकते हैं।
AI SEO:
AI SEO का एक खास फीचर है। Keyword Research, Link Building का स्वतः उपयोग कर सकते हैं। आपके दिए गए कंटेंट को सर्च इंजन को समझने में सहायक बनाते हैं। इससे फायदा यह होता है कि जब कभी लोग आपके साइट को ढूंढने तो ऐसी हो यह कंफर्म कर सके कि यह व्यक्ति आप ही के जैसे कंटेंट या आपके कॉन्टेंट के साइट पर जाना चाह रहा है।
Copy AI:
किसी भी साइट को जब तक की आकर्षक ना लगे कोई भी उसे पर विकसित करना पसंद नहीं करता है। Copy AI को आकर्षक बनाने के लिए सहायक होते हैं ताकि सोशल मीडिया पोस्टर बनाया जा सके।
The future of Artificial Intelligence in Content Creation:
- आज समाज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मांग और तादात दोनो बढ़ती ही जा रही है। आज हम सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के टूल्स से गिरे हुए हैं। आने वाले समय में हम इन टूल्स के बेहतर वर्जन देखेंगे जो कि इन सबसे ज्यादा एडवांस काम करेगी। यह टूल्स न सिर्फ इंसानों का समय बताते हैं बल्कि एक अच्छा बेहतर कंटेंट क्रिएट कर के देते हैं वो भी एक समय पर, और आने वाले समय मे AI उपकरण जो आपकी Content Creation को बदल देंगे(AI Tools That Will Transform Your Content Creation)
- आगे चलकर ऐसा होगा कि AI खुद से आने वाला ट्रेंडिंग टॉपिक को प्रिडिक्ट कर पाएगा।
- इसके साथ-साथ किस टॉपिक पर कैसे कंटेंट की मांग होगी यह भी वह पहले से ही तय कर पाएगा। इसके साथ-साथ वह खुद ब्लॉग वीडियो बनाने में सक्षम होगा।
आपको हमारी यह ब्लॉग अछि लागि तो आप हमारे दूसरे ब्लॉग “Why Indian Teenagers Are Obsessed with K-Pop and Anime?” को भी पढ़ सकते है |
निष्कर्ष(Conclusion)
अगर आप चाहते हैं कि आपका भविष्य अच्छा हो आप कम समय में ज्यादा प्रोडक्टिविटी कर पाए तो आपको आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस के टूल्स की जानकारी होना आवश्यक है। क्योंकि आने वाले समय में इसी का दौर चलेगा।
Which AI tool is best for content creation?
Synthesia AI
Runway ML AI
Descript AI
Adobe Podcasts
Murf AI
Jasper AI
Grammarly AI
Adobe Firefly AI
AI SEO
Copy AI
read above for details..
How to get AI to make content for you?
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) से अब ऑडियो एडिटिंग म्यूजिक क्रिएशन करना काफी हद तक आसान हो गया। सिर्फ एक प्रोम्प्ट डालने पर आप जैसा चाहते हैं वैसा ऑडियो पा सकते हैं।
1 COMMENTS