Introduction
- बॉलीवुड, भारत के प्रसिद्ध फिल्म इंडस्ट्री में से एक है। बॉलीवुड ने कई ऐसे अनेक एक्टर एक्ट्रेस दिए हैं जिसे फिल्म जगत में बॉलीवुड का काफी नाम रोशन किया है। बॉलीवुड के कई मूवी ने ऑस्कर अवार्ड जीता है। बॉलीवुड का एक विश्व रिकॉर्ड है कि वह साल भर में सबसे अधिक फिल्में रिलीज करता है । हर साल न जाने कितने फिल्में रिलीज होती है और पूरे विश्व भर में अपना रिकॉर्ड बनती है।
Table of Contents
- भारत की तीन इंडस्ट्री और है तेलुगु के लिए टॉलीवुड और भोजपुरी इंडस्ट्री। इनमें भी ऐसे कई एक्टर है इन्होंने ऑस्कर का खिताब जीता है। बॉलीवुड और टॉलीवुड के करोड़ फैन है । हर साल इनमें कई फिल्में निकलती है उनमें से कुछ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट होती है तो कुछ फ्लॉप भी होती है। अरे स्वाभाविक है कि हर फिल्में सुपरहिट नहीं हो सकती है हर फिल्म में कुछ ना कुछ कमियां रह जाती है जिससे कि वह हिट नहीं हो पाती है। कई बार इन फिल्मों के कारण डायरेक्टर, एक्टर को ट्रोल होना पड़ता है। यह मानने में कोई शंका नहीं है कि आप फिल्म बनाएं और किसी से जाति समुदाय अथवा वर्ग के द्वारा आपको ट्रोल ना किया जाए। अक्सर बड़े से बड़े फिल्म स्टार को भी इस मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
Sikandar Movie Salman Khan Reviews 2025
- हाल ही में 30 मार्च 2025 को सलमान खान की सिकंदर मूवी रिलीज हुई है। इस मूवी का रिलीजिंग डेट ईद का समय रखा गया। इस मूवी के डायरेक्टर ए आर मुरुंगदास(( A. R. Murugadoss) एवं प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला(Sajid Nadiadwala). है। सिकंदर मूवी में सलमान खान के साथ रश्मिका मंडाना काजल अग्रवाल सरमन जोशी और भी कई मुख्य कलाकार के तौर पर आएंगे। माना जाता है कि फिल्म का बजट 200 करोड़ है जो की एक बॉलीवुड इंडस्ट्री के महंगे फिल्म में से एक है। इस मूवी को काफी बारीकी से बनाया गया है।
Summary of the Sikandar Movie:
- इस मूवी को कहां से चुनौतियों से भरा दिखाया गया है। इस फिल्म की कहानी संजय राजकोट सिकंदर और उनकी पत्नी की और घूमती है। संजय राजकोट के राजा है। एक बार में किसी कारणवश फ्लाइट से सफर कर रहे थे वहीं उन्होंने देखा कि एक मंत्री राकेश के बेटे अर्जुन एक महिला यात्री को ब्लैकमेल कर रहा है। यह देख करके सिकंदर से रहा नहीं गया और वह अर्जुन से भीड़ जाता है।
- अपने बेटे का बदला लेने के लिए राकेश संजय पर कानूनी कार्रवाई करने का हुक्म दे देता है और कई प्रयास किए जाते है। इससे भी संजय की पत्नी का सड़क दुर्घटना होती है और उनकी मृत्यु जाती है। उनके तीन नंगे दान दे दिए जाते हैं। मूवी में संजय को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
Production of Sikandar Movie begins :
- सिकंदर मूवी की ऑफिशियल घोषणा अप्रैल 2024 में ही हो गई थी परंतु इसकी शूटिंग जून 2024 से आरंभ हुई। बताया जाता है कि उसकी शूटिंग मुंबई हैदराबाद ,पुणे , दुबई में भी की गई है। बताया जाता है कि इस फिल्म का बजट 200 करोड़ है जो कि बॉलीवुड के महंगे फिल्मों में से एक है। इस मूवी से सलमान खान को काफी उम्मीद है।
Best Songs of Sikandar Movie:
- सिकंदर मूवी गाने की दशकों ने खूब सारा प्यार दिया। इस मूवी के गाने को प्रीतम ने तैयार किया व इसका बैकग्राउंड म्यूजिक संतोष नारायण ने दिया है। इस फिल्म का पहला गाना जोहर जुबिन 4 मार्च 2025 को ही रिलीज कर दिया गया था। लोगों की तरफ से गाने के लिए सकारात्मक कमेंट ही आए है।
Box office collection of Sikandar Movie Salman Khan Reviews
- जैसा कि लोगों ने उम्मीद किया था कि चुकी सलमान खान की मूवी आ रही है तो वह सुपरहिट ही होगी परंतु इस बार उनके सोच के विपरीत रहा। सिकंदर पहले दिन ईद के कारण सिर्फ 26 करोड़ की कमाई किया। दूसरे दिन छुट्टी के कारण कमाई में वृद्धि हुई जो की 26 से बढ़कर के 29 करोड़ हो गई। वही तीसरे दिन काफी गिरावट का सामना करना पड़ा ऑन स्पॉटिफाई कट करके 15 करोड़ तक आ गई। अगर कॉल मिलाकर तीन दिन की कमाई देखी जाए तो लगभग 70 करोड़ तक ही पहुंच पाई है। जो कि इसकी अपेक्षा से बहुत कम है। जो का मानना था कि यह पहले दिन 50 करोड़ की कमाई करेगा परंतु यहां तो 30 भी पास होना मुश्किल हो गया। अब हो सकता है आगे की कमाई में बढ़ोतरी हो सके।
Fans Reaction on Sikandar Movie
- जब भी कोई फिल्म रिलीज होता है तो मूवी के एक्टर , डायरेक्टर, प्रोड्यूसर को मूवी की सकारात्मक और नकारात्मक दोनों की जीने की क्षमता होनी चाहिए। कई बार ऐसा भी होता है कि मूवी सुपर फ्लॉप हो जाती है तो कभी यह सुपरहिट हो जाती है। इस फिल्म से लोगों को उम्मीद थी की हिट होगी परंतु ऐसा कुछ दिखाने जा रहा है क्योंकि एड्रेस के पहले दिन यह सिर्फ 26 करोड़ की कमाई कर पाया।
- तीन दिन में सिर्फ 70 करोड़ का कमाई हो पाया है बल्कि इसे चाहिए था की 200 करोड़ के पार तक कर ले। लोगों का मानना था कि क्योंकि यह मूवी में सारे टॉप एक्टर है जैसी की सलमान खान, रश्मिका मंदांना , काजल अग्रवाल तो यह मूवी का हिट होना स्वाभाविक है।
- इस मूवी के हित न होने के पीछे कई वजह है जैसे की एडवर्टाइजमेंट अच्छे से ना हो पाना, मूवी के सीन ट्रेलर लोगों तक ना पहुंच पाना, मूवी का रिलीज करने का समय खराब चुना गया था, बॉक्स ऑफिस में रिलीज होने की जस्ट बाद सोशल मीडिया पर मूवी वायरल होने लगी थी। किसी भी मूवी को यू गूगल पर वायरल होना मूवी के बजट पर बड़ा इंपैक्ट करता है । थिएटर्स में दर्शकों की कमी के भी एक बड़ा कारण है मूवी को हिट न होना। क्योंकि लोग पहले ही अंदाज लगा लेते हैं की मूवी अच्छी नहीं होगी और वह अपना प्लान रद्द कर देते हैं।
अगर आपलोगों को ये ब्लॉग पसंद आया है तो आप हमारे इस ब्लॉग को भी पढ़ सकते है,The Real Impact of Bollywood on Relationships
निष्कर्ष(Conclusion):
- सिकंदर लोगों के अपेक्षाओं के विपरीत रही है। शायद मूवी में ही कुछ कमी रह गई होगी जो लोगों ने पसंद नहीं किया। सलमान खान की महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक सिकंदर दी थी परंतु यह लोगों के दिल में उतर नहीं सांगा। कल तो ऐसा भी नहीं है कि फिल्म पूरी तरह से फ्लॉप है उसके गाने सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुए है।
Does Salman Khan release a Sikandar movie during Eid?
हाँ,30 मार्च 2025 को सलमान खान की सिकंदर मूवी रिलीज हुई है। इस मूवी का रिलीजिंग डेट ईद का समय रखा गया। इस मूवी के डायरेक्टर ए आर मुरुंगदास(( A. R. Murugadoss) एवं प्रोड्यूसर साजिद नाडियावाला(Sajid Nadiadwala). है
Is Sikandar a good movie?
लोगों का मानना था कि क्योंकि यह मूवी में सारे टॉप एक्टर है जैसी की सलमान खान, रश्मिका मंदांना , काजल अग्रवाल तो यह मूवी का हिट होना स्वाभाविक है।